मध्यप्रदेश बहुत ही कम चर्चित पर्यटन स्थल है लेकिन यहां पर देश का सबसे ज्यादा जंगली इलाका है और देश के सबसे ज्यादा टाइगर भी यहीं है और बहुत से ऐसे नेशनल पार्क हैं जहां आप घूम सकते हैं यहाँ आप प्रकृति को महसूस कर सकते हैं तो इस आर्टिकल के लास्ट में मैं आपको एक ऐसी जगह बताऊंगा मध्य प्रदेश की जो आपने कभी सुनी नहीं होगी लेकिन वह जंगल के बीच है और वह एक विशेष नदी का उद्गम स्थल भी है
वैसे मध्यप्रदेश राज्य को भारत का छोटा रूप कहा जाता है लघु भारत कहा जाता है मध्य प्रदेश को वैसे मैं आपके ज्ञान के लिए बता दूं कि कृषि यहां की मुख्य है इस राज्य का मैं पंजाब से भी ज्यादा खेती करता हूं और यहां सोयाबीन और गेहूं बहुत ही प्रसिद्ध होता है तो आईये मैं आपको मध्य प्रदेश के कुछ मुख्य आकर्षण से परिचित कराता हूँ
1.बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
Image-www.bandhavgarhnationalpark.in
यह मध्यप्रदेश के उमरिया नामक जिले में पड़ता है और यह बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है अपने टाइगर के लिए यहां बंगाल टाइगर देखने को मिलते हैं हमें क्योंकि भारत का राष्ट्रीय पशु भी है और यह 758 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है।यहां पर सफेद बाघ, बंगाल टाइगर, तेंदुआ, सांभर, बार्किंग हिरण, नीलगाय, जंगली सूअर, गौर, चौसिंघा और चिंकारा, एशियाई सियार, बंगाल लोमड़ी, सुस्त भालू, रैटल, ग्रे नेवला, धारीदार लकड़बग्घा, जंगली बिल्ली, तेंदुआ और बाघसब जानवर होते हैं वैसे तो अपने टाइगर्स के मुख्य आकर्षण के लिए जाना जाता है लेकिन यहां आपको बहुत ही अच्छे रिजॉर्ट और होटल मिल सकते हैं जहां आप क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं
2.कान्हा टाइगर रिजर्व
image-wikipedia.org
मध्यप्रदेश अपने राष्ट्रीय उद्यानों और वनों के लिए प्रसिद्ध है। यहां की प्राकृतिक सुन्दरता और वास्तुकला के लिए विख्यात कान्हा पर्यटकों के बीच हमेशा ही आकर्षण का केन्द्र रहा है। कान्हा शब्द कनहार से बना है जिसका स्थानीय भाषा में अर्थ चिकनी मिट्टी है। यहां पाई जाने वाली मिट्टी के नाम से ही इस स्थान का नाम कान्हा पड़ा। इसके अलावा एक स्थानीय मान्यता यह रही है कि जंगल के समीप गांव में एक सिद्ध पुरुष रहते थे। जिनका नाम कान्वा था। कहा जाता है कि उन्हीं के नाम पर कान्हा नाम पड़ा।अगर आपको अपना माइंड फ्रेश करना है तो आप जरूर आए कान्हा नेशनल पार्क यह भी एक टाइगर रिजर्व है जहां आपको टाइगर देखने को मिल जाएगा टाइगर ही नहीं यहां आपको बारहसिंगा भी देखने को मिल सकता है जो कि यहां टाइगर के बाद सबसे ज्यादा देखे जाने वाला जीव है
3. भेड़ाघाट पर्यटन स्थल (मध्य प्रदेश के जबलपुर )
भेड़ाघाट में जबलपुर स्थित एक वॉटरफॉल है जहां 98 फीट की ऊंचाई से नर्मदा नदी का जल नीचे गिरता है जो की देखने में काफी ज्यादा अच्छा लगता है यहां संगमरमर की घाटियां भी देखी जा सकती हैं, जिनके नीचे नर्मदा नदी बहती है और यह झरना मध्य प्रदेश में सबसे अच्छा दिखता है।चांदनी रात में संगमरमरी चट्टान के पहाड़ों के बीच नाव की सवारी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। यदि आप मनमोहक प्राकृतिक सुंदरता और झरनों का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको छुट्टियों में भेड़ाघाट की यात्रा अवश्य करनी चाहिए। यहां कई दुकानें हैं जहां आपको संगमरमर के हस्तशिल्प और धार्मिक चिह्न मिल जाएंगे। हर साल कार्तिक के महीने में भेड़ाघाट में एक विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले में आपको भारतीय मेलों का रंग और कला देखने को मिलेगा।
4.पंचमढ़ी
पचमढ़ी मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा हिलस्टेशन है क्योंकि यह मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची पहाड़ी पर स्थित हैयहाँ बहुत सारी जगह जहाँ आप घूम सकते हैं मध्य प्रदेश ही नहीं, यह भारत में बहुत ही प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है यहां आपको बहुत ही खूबसूरत प्राकृतिक दृश्य देखने को मिलेंगे। यहाँ पर यहाँ महादेव, चौरागढ़ का मंदिर, रीछागढ़, डोरोथी डीप रॉक शेल्टर, जलावतरण, सुंदर कुंड, इरन ताल, धूपगढ़, सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान इत्यादी जगह देख सकते हैं